महोबा, जनवरी 28 -- महोबा, संवाददाता। ई-रिक्शा का किराया मांगने से आग बबूला दबंगों के द्वारा ई-रिक्शा चालक के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित मामना निवासी कल्लू ने बताया कि उसका भाई चंगी ने ई-रिक्शा चलाकर परिवार को भरण पोषण करता है। 25 जनवरी को भाई महोबा से गांव ई-रिक्शा लेकर आया और ई-रिक्शा में सवार यात्रियों से किराया मांगा तो दबंग गाली गलौच करने लगे। जब शिकायत के लिए कोतवाली आ रहा था तो दबंगों ने रास्ता रोककर लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित कल्लू, आकाश, चंदी और बहादुर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...