रांची, मई 14 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को ऑटो में बैठे युवक से किराया मांगने पर गोली चलानेवाले भोलू सोनी उर्फ धीरज और उसके एक साथी सूरज सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों कई बार पहले भी जेल जा चुके हैं। दोनों की दोस्ती जेल में हुई थी। इसकी जानकारी ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने थाना में प्रेसवार्ता में दी। थाना प्रभारी ने बताया कि भोलू उर्फ धीरज सोनी मंगलवार को चेतनबारी गांव में ऑटो चालक जलेश्वर महतो द्वारा किराया मांगने पर उससे भिड़ गया और पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस गांव जाकर ग्रामीणों के सहयोग से भोलू को पकड़ा गया। भोलू ने पिस्तौल के संबंध में बताया कि जगन्नाथपुर निवासी सूरज सोनी ने रखने के लिए उसे पिस्तौल दी। इसके बाद पुलिस ने सूरज को रात में उसके घर से गिरफ्तार कर लि...