प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- अंतू। थाना क्षेत्र के छतरपुर रायतारा निवासी अजीत प्रताप सिंह ई-रिक्शा चलाता है। आरोप है कि पांच अगस्त की शाम सांगीपुर थाना क्षेत्र के सराय तिहैत निवासी रुद्रप्रताप सिंह, अनुराग सिंह, एक अज्ञात व्यक्ति उनका ई-रिक्शा बुक करके किठावर बाजार पहुंचे। वहां किराया मांगने पर विवाद करने लगे। इसी दौरान रिक्शा चालक अजीत प्रताप सिंह के बेटे आयुष सिंह परिवार के अर्पित सिंह, शांतनु सिंह, पीयुष सिंह भी वहां पहुंचकर बीच बचाव करने लगे। आरोप है कि युवकों ने अजीत प्रताप सिंह उनके बेटे आयुष सिंह सहित पांचों को मारपीट कर घायल कर दिया। गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रुद्र प्रताप, अनुराग और एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...