बोकारो, सितम्बर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम के आवंटित दुकानें के दुकानदारों को निगम गाईडलाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। आवंटित लोगों के बजाय दूसरे के संबंधित दुकान संचालन मिलने पर दुकान का आवंटन रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जोधाडीह मोड़, महावीर चौक, चेकपोस्ट, फोरलेन सहित अन्य बाजार में निगम दुकानों में निगम टीम की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। इस बाबत निगम पदाधिकारी ने बताया कि निगम बाजार, दुकान में भाडा वसूली में निगम को बहुत ही कम किराया की प्राप्ति है। जबकि नियमानुसार किराया वसूली होने पर प्रतिमाह निगम को लाखों रूपए की राजस्व बढ़ोत्तरी होगी। निगम दुकान प्रकरण को लेकर निगम प्रशासन की ओर से सख्ती की गई है। नियमित किराया नही देने व वर्षो से दुकानों में किराया बकाये को लेकर भी निगम प्रशासन की ओर से दुकानदारों को नोट...