भभुआ, जून 17 -- किराया जमान नहीं करनेवाले दुकानदारों का रद्द होगा एकरारनामा छह दुकानों के दुकानदारों पर सरकार का बकाया है लाखों रुपए (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित सरकारी दुकानों के दुकानदारों को बीडीओ दृष्टि पाठक नोटिस भेजेंगे। इन दुकानदारों द्वारा पिछले छह वर्षों से दुकान का किराया जमा नहीं किया जा रहा है। अगर नोटिस के बाद दुकानदार किराए का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनका एकरारनामा रद्द कर दूसरे के नाम से दुकान आवंटित कर दिया जाएगा। इस आशय की जानकारी बीडीओ ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि एक दुकान की चौड़ाई 10 फुट व लंबाई 12 फुट है। इनमें से चार दुकानदारों को एक-एक व एक दुकानदार को दो दुकानें आवंटित की गई है। हर दुकानदार को 500 रुपया मासिक किराया भुगतान करना है। लेकिन, उनके द्वारा पांच-छह वर्षों से किराय...