बलिया, जुलाई 3 -- बलिया, संवाददाता। लम्बे समय से किराया जमा नहीं करने पर बुधवार को नगर पालिका परिषद ने 30 दुकानों को सील कर दिया। इसके साथ ही किरायेदारों को सील तोड़ने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी। वर्षो पहले नपा की ओर से जगदीशपुर पानी टंकी के पीछे दुकानों का निर्माण कराया गया। इन्हें कुछ लोगों को आवंटित भी कर दिया गया। हालांकि दुकान लेने वाले अधिकांश लोगों ने रिहायशी अथवा गोदाम बना लिया। कुछ दुकानों के शटर हमेशा बंद रहते हैं। जांच में पता चला कि लगभग सभी दुकानों पर 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का किराया बाकी है। इसके बाद नपा की ओर से दुकान लेने वालों को नोटिस जारी कर एक जुलाई की दोपहर तक की मोहल्लत दी गयी। इसके बाद भी जब किराया जमा नहीं हुआ तो बुधवार को पहुंची नपा की टीम ने करीब 30 दुकानों को सील कर दिया। ईओ सुभाष कुमार...