नोएडा, जनवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। तिलपता गांव में रहने वाले युवक के नाम किरायानामा बनाकर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक पीड़ित सुनील कुमार ने न्यायालय को बताया कि नीरज कुमार नाम के एक व्यक्ति ने कूट रचित दस्तावेज तैयार किए। पीड़ित के नाम किरायानामा बनाकर फर्जी हस्ताक्षर कर लिए गए। पीड़ित को इस बात का पता तक भी नहीं चला। पीड़ित का आरोप है कि उसकी भूमि को कब्जाने के लिए आरोपियों ने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिलने पर इस मामले की शिकायत की गई। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक आरोपी नीरज और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जु...