रांची, मई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। बरियातू थाना क्षेत्र में किराएदार ने छल-प्रंपच से फर्जी कागजात तैयार कर मकान पर कब्जा कर लिया। जिस मकान पर किराएदार शंकर कुमार ने कब्जा किा है, वह दिवंगत ग्राम सेवक मुंशी मुंडा का है। मामले में दिवंगत ग्राम सेवक की विधवा ने किराएदार शंकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया गया कि पति के जीवन काल में बरियातू इलाके में चार कमरे का मकान तैयार कराया गया था। पति की मौत के बाद परिवार के सदस्य खूंटी के मोहना टोली में रहने लगे। इसी बीच चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी शंकर कुमार को ग्राम सेवक की विधवा ने छह हजार मासिक किराया पर मकान दे दिया। आरोप है कि पिछले साल नवंबर माह से पूर्व उसने किरायानामा तैयार कराने का झांसा देकर ग्राम सेवक की विधवा से धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार कर स्टांप पेपर पर हस्ता...