रांची, अगस्त 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग ओपी क्षेत्र के न्यू पुंदाग रोड नंबर पांच में रहने वाली निर्मला गाड़ी को किरायादारों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। सभी ने उन्हें फिर से आने पर जान से मार डालने की धमकी दी। मामले में मकान मालकिन निर्मला की लिखित शिकायत पर किरायादारों मीना कुमारी, अमृत मुंडा, आकाश कुमार, विकास समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि सूचक पिछले दिन न्यू पुंदाग रोड नंबर एक में अपने मकान में रह रहे किरायादरों से भाड़ा लेने पहुंची थी। किराया मांगने पर सभी हत्थे से उखड़ गए और मारपीट शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...