बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- किरान और पंखे की दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान राख शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अलग-अलग दो स्थानों पर एक किरान और एक इलेक्ट्रिक दुकान में आग लग गयी। लाखों का समान जलकर राख हो गया। रविवार की देर रात को शहर के गोल्डेन चौक के पास पंचानंद साव की किराना दुकान में आग लग गई। बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी थी। बाद में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। पंचानंद साव महादेवनगर के निवासी हैं। गोल्डेन चौक के पास किराये पर दुकान चलाते हैं। वहीं, सोमवार की शाम चार बजे जखराज स्थान के समीप एक बंद इलेक्ट्रिक दुकान में आग लग गई। बाद में दमकल टीम को बुलाया गया, तब आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण राजेश इलेक्ट्रानिक दुकान में रखे करीब दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। कारोब...