आजमगढ़, फरवरी 23 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकखैरुल्लाह गांव के समीप शुक्रवार की रात किराने की दुकान में आग लग गई। घटना की जानकारी लोगों को दूसरे दिन शनिवार की सुबह हुई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना में करीब दो लाख रुपये के सामान जल गए। चकखैरुल्लाह गांव निवासी राममिलन चौहान की गांव के समीप मुख्य सड़क के किनारे किराना की दुकान है। शुक्रवार की रात वे दुकान बंदकर घर चले गए थे। रात में अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। शनिवार की सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा। शोर सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। ग्रामीणों ने दुकान मालिक को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने शटर का ताला खोला तो अंदर एक हिस्से में आग जल रही थी। जबकि अन्य हिस्से की आग बुझ गई थी। ...