बस्ती, जुलाई 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कटरी पक्के कुआं स्थित टीम के परचून दुकान में चोरी हो गई। दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो अपना गायब सामान देख अवाक रह गया। इसकी सूचना दुकानदार ने कप्तानगंज पुलिस को दी। थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील गौड़ ने बताया मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कटारी पक्के कुआं स्थित सड़क के किनारे गंगापुर गांव के अरुण कुमार दुबे टिनशेड की दुकान में किराना और चाय की दुकान चलाते हैं। अरुण की माने तो वह रात को दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा चोर दुकान में रखा 190 लीटर का फ्रिज, फॉर्चून का सामान 24 लीटर सरसो का तेल, चीनी, साबुन सहित 15 हजार नकद उठा ले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...