बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। पुलिस में तीन दिन पूर्व कटरी पक्के कुआं के पास किराने की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने शातिर चोर के साथ फ्रिज भी बरामद किया है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कतरी पक्के कुआं स्थित एक किराने की दुकान में चोरों ने पीछे से शटर काटकर फ्रिज सहित कुछ सामान चुरा लिया था उक्त मामले में दुकान के स्वामी अरुण दुबे ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई थी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि एक चोर को चोरी के फ्रिज के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया, अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...