बदायूं, सितम्बर 11 -- कादरचौक। किराने की दुकान का जाल काटकर गुल्लक में रखी नगदी व सामान चोरी कर लिया गया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर दुकान स्वामी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला थाना व कस्बा कादरचौक का है। यहां के रहने वाले उस्मान सैफी पुत्र गुलशेर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार शाम को भी दुकान बंद करके घर गए थे। बुधवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा उनकी किराने की दुकान का जाल कटा हुआ था। जब उन्होंने ताला खोलकर देखा तो रात में दुकान में घुसकर गांव के ही एक व्यक्ति ने गुल्लक में रखी एक लाख 80 हजार नगदी और सामान चोरी कर लिया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस उस्...