लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- ढखेरवा, संवाददाता। पढुआ थाना के दुलही गांव में एक किराने की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी में शामिल दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से चोरी हुई नकदी भी बरामद की गई। दुलही निवासी इंद्रेश की दुकान में लगी खिड़की को तोड़ कर चोरों ने 12 हजार की नकदी सहित सामान पार कर दिया था। दुकानदार ने शक के आधार पर दो लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। नामजद किये गए लोगों से पुलिस ने पूंछताछ की तो दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया और चुराए गए रुपये भी बरामद करवा दिए। इंस्पेक्टर विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरोपी दुलही निवासी मुन्नालाल और अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...