बहराइच, मई 22 -- दमकल को आग पर काबू पाने में लगे लगभग तीन घंटे आग लगने की वजह का नहीं चला पता बहराइच/रिसिया। रिसिया के कटिलिया चौराहा स्थित किराना की दुकान में मंगलवार आधी रात बाद आग लग गई। आग ने भीषण रूख अख्तियार कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल को आग बुझाने में लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर तो काबू पा लिया गया है। दुकान में रखा सामान, फर्नीचर तक जलकर नष्ट हो गया है। संचालक के मुताबिक लगभग 25 लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है। रिसिया थाने के कटिलिया चौराहे पर श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर ग्रिंट थाने के सुबराती पुरवा निवासी अब्दुल मोबीन पुत्र मोहम्मद दिलदार बड़ी किराना की दुकान चलाते हैं। वह रोजाना की तरह बुधवार रात दुकान बंद कर घर चले आए। बुधवार रात लगभग तीन बजे के आसपास लोगों ने इस दुकान से भीषण आग व धुंवा उठता देखा। त...