सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददाता। सकरन थाना क्षेत्र में के पुरवा आचार्य गांव में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते एक परचून की दुकान में आग लगने से नकदी समेतत करीब 50 हजार का सामान जलकर राख हो गया। गांव में रीता देवी की परचून की दुकान में आग लगने से तीन हजार की नकदी समेत दुकान में रखा करीब 50 हजार रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...