बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर हर्रैया थानांतर्गत भदावल बाजार में गुमटी में चल रही किराने की दुकान मेंअचानक आग लग गई। बाजार में मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। आग को बुझाने का लोगों ने प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी दुकान धू-धूकर जलने लगी।तेजी से भड़की आग ने गुमटी व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी थानाक्षेत्र के परसौड़ा निवासी त्रिभुवन चौहान ने भदावल में किराने की दुकान गुमटी में खोल रखी थी। इसमें वह वर्षों से किराना और दैनिक उपयोग की वस्तुओं का कारोबार करते थे। गुमटी में रखे खाद्य-पदार्थ, प्लास्टिक का सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, तेल-घी, बिस्कुट-नमकीन, साबुन-शैम्पू, खिलौने व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...