कानपुर, दिसम्बर 13 -- पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में शुक्रवार रात में चोरों ने एक दुकान में घुसकर नगदी व कीमती सामान पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। किदवईनगर पुखरायां निवासी मुकेश कुमार उर्फ पप्पू मित्तल अपने मकान के आगे बनी दुकान में किराने का कारोबार किएहैं। शुक्रवार देर रात वह दुकान बंद करने के बाद पीछे बने आवास में चले गए थे। रात में चोरों ने उनकी दुकान में घुसकर वहां रखा किराने के सामान के साथ ही गोलक तोड़कर 40 हजार रुपये नगर चोरी कर लिए। इसके बाद चोर आराम से निकल गए। शनिवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो सामान बिखरा होने व गोलक टूटी देख वह भौचक रह गए।चोरी की जानकारी होने पर वहां लोगों की भीड़ ...