आगरा, मई 29 -- सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में एक किराने की दुकान में अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान से लगभग 70 हजार रुपये की नकदी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर में अनूप गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी मोहल्ला सुभाष नगर दक्षिण ने बताया है कि उसकी किराने की दुकान कोऑपरेटिव सोसाइटी के बराबर है। बुधवार की सुबह वह अपनी दुकान पर पहुंचा और शटर उठाया तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। गुल्लक से लगभग 70 हजार रुपये की नकदी भी गायब थी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, वाईफाई राउटर, एक मोबाइल फोन भी चोर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी उसने इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। तहरीर के माध्यम से पीड़ित ने पुलिस से ...