बहराइच, जून 17 -- नवाबगंज, संवाददाता। उधार का बकाया मांगने पर दबगों ने किराने की दुकान में की तोड़फोड़ कर दी। सामान बिखेर दिया। दुकानदार के मुताबिक हजारों का नुकसान हुआ है। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कबडियन गांव निवासी अजीज पुत्र नकीर ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि सोमवार रात आठ बजे के करीब नवाबगंज कस्बे में स्थित उनकी किराने की दुकान में कबडियन गांव के दबगों ने तोड़ फोड़ की। साथ ही किराने का सामान तेल, दाल आदि सड़क पर फेंक कर भाग गए। पीड़ित अजीज अहमद का कहना है कि सात साल पहले कबडियन गांव के ही एक व्यक्ति ने 65300 रुपये की उधार अरहर, उर्द, चना की दाल बेचने के लिए ले गए थे। बार बार पैसे मांगने पर नहीं दे रहे थे। वह खुद अपने साथ दो अन्य युवकों व एक महिला के साथ बाइक से दुकान पर पहुंचे और सामान सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। आस पा...