कन्नौज, फरवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के ही एक मोहल्ले के रहने वाले तीन बाल अपचारियों ने गुड़ मंडी स्थित एक किराने की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बाल अपचारियों को यह पता नहीं था कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी करतूत कैद हो चुकी है। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पुलिस तीनों तक पहुंच गई। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी की गई नगदी बरामद कर ली और उन्हें किशोर न्यायालय पेश कर दिया। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी विशाल गोयल पुत्र देवेंद्र गुप्ता अबली की गुड़ मंडी स्थित किराने की दुकान में नकबजनी कर लगभग 30 हजार रूपये की नगदी व हजारों रुपये कीमत के ड्राईफ्रूट्स चोरी किए गए थे। पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। दु...