अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर कस्बे में स्थित एक किराने की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार के मुताबिक आग लगने से लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर कस्बे में बृजेश उर्फ पिंटू की किराने की दुकान है। सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे उसकी दुकान से अचानक आग की लपटें उठने लगी और उसमें रखे सामान धू धू कर जलने लगे। ईद गिर्द के लोगों ने आग लगने की खबर दुकानदार को दी। आननफानन में दुकानदार मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बृजेश ने बताया कि आग लगने से लगभग दो लाख रुपए कीमत का सामान जलकर ख...