वाराणसी, मई 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बिना लाइसेंस के ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाओं की बिक्री की अनुमति देने की केंद्र की पहल का विरोध शुरू हो गया है। बनारस के दवा व्यापारी इस फैसले के खिलाफ हो गए हैं। दवा विक्रेता समिति के महमंत्री संजय सिंह ने कहा कि सभी वैज्ञानिक, कानूनी, तथ्यात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोणों को ध्यान में रखते हुए, सामान्य और किराना स्टोर जैसे अनियंत्रित वातावरण में दवा उपलब्ध कराना समाज के लिए बिल्कुल भी मददगार नहीं है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट और ड्रगिस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिल भारतीय केमिस्ट और ड्रगिस्ट संगठन (एआईओसीडी) के पदाधिकारियों ने दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर इस पर चिंता जताई है। इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया गया है। संजय सिंह ने कहा कि इस दिशा में जल्दबाजी में उठाया गया क...