कानपुर, अक्टूबर 17 -- सरसौल। चोरों ने हाईवे किनारे किराने की थोक दुकान का शटर तोड़कर नकदी व सामान समेत लगभग दो लाख का माल पार कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सरसौल में हाईवे किनारे अमरदीप गुप्ता की थोक किराने की दुकान है। अमरदीप ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 11 बजे वो दुकान बंदकर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह छह बजे पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा है। मौके पर जाकर देखा तो डेस्कटॉप, कुछ सामान, 30 चांदी के सिक्के व नकदी समेत लगभग दो लाख का माल चोरों ने पार कर दिया था। शटर तोड़ने से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरों का तार काट दिया था। अंदर जाकर डीवीआर उखाड़ने का भी प्रयास किया। पुलिस व फोरेंसिक ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद चोर भेवली गांव जाने वाले रास...