लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। खाद्य एंव औषधि प्रशासन (एफएसडीए) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने बुधवार को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। किराने की दुकान में इंजेक्शन का अवैध धंधा चल रहा था। छापेमारी के दौरान 1.20 करोड़ रुपए कीमत का प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए हैं। बुद्धेश्वर चौराहा, मोहान रोड स्थित हनुमंत किराना एवं जनरल स्टोर पर छापेमारी की गई। एफएसडीए के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर प्रतिबंधित इंजेक्शन के कारोबार की सूचना मिली थी। एसटीएफ में अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर से संपर्क किया। संयुक्त टीम का गठन किया गया। बुधवार को पुलिस बल के साथ मोहान रोड स्थित हनुमंत किराना एवं जनरल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई हुई। छापे में भारी मात्रा में प्रतिबंधि...