मेरठ, अगस्त 14 -- मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस मॉल चौकी के पास बदमाशों ने किराना स्टोर के ताले तोड़कर हजारों की नगदी और ड्राई फ्रूट चोरी हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। ई-ब्लाक शास्त्रीनगर निवासी रमन कंसल का किराना स्टोर है। बीते सोमवार शाम वह दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह सैर पर निकले लोगों ने दुकान का शटर खुला देखकर रमन को जानकारी दी। चौकी के सामने चोरी की जानकारी पर पुलिस पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें तीन बदमाश दिखाई दिए। एक बदमाश ने नीली जैकेट व कैप लगा रखी है। दूसरे ने सफेद कपड़े से चेहरा ढक रखा है, तीसरे का चेहरा धुंधला दिख रहा है। व्यापारी ने बताया कि दुकान से 15 हजार रुपये, काजू व बादाम चोरी हुए हैं। उधर, सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ...