लखनऊ, मई 19 -- गोसाईंगंज, संवाददाता किराना व मेडिकल स्टोर में चोरी कर भाग रहे पांच चोरों को गोसाईगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईको वैन व चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। गोसाईगंज कस्बा स्थित लाला किराना स्टोर व रसूलपुर टिकिनियामऊ में रविवार रात मेडिकल स्टोर का शटर काटकर चोरों ने सामान पार दिया। चोरी की सूचना पर गोसाईगंज पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। इसी बीच कोड़रा में मारूति सुजुकी शोरूम के पास एक ईको वैन खड़ी दिखायी दी। पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो उसमें काफी सामान लदा था। सख्ती से पूछताछ में वैन सवार पांचों ने माल किराना और मेडिकल स्टोर से चोरी कर भागने की बात कबूल की। इंस्पेक्टर गोसाईगंज के मुताबिक आरोपितों की पहचान बंथरा के अंकुश यादव, सूरज यादव, विशाल यादव, मनीष व जय सिंह...