अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र में किराना व्यापार में निवेश के नाम पर नेत्रहीन लोगों के साथ डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी हो गई। रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगे। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्वार्सी क्षेत्र के शंकर विहार कालोनी निवासी विनीत कुमार के अनुसार देहलीगेट क्षेत्र के नूर खां मस्जिद निवासी मोहम्मद समर पुत्र गुलशन अली व ऊपरकोट निवासी यावर खान पुत्र फिरोज खान परिचित हैं। इन्होंने कई नेत्रहीन व्यक्तियों से किराना व्यवसाय (तेल, चावल, गेहूं आदि) में निवेश करने के लिए कहा और उच्च लाभ का वादा किया। पीड़ितों से निजी कार्य के लिए पैसे लिए और लालच दिया कि मूलधन के आलावा कुछ मुनाफा भी देंगे। इसकी सुरक्षा के लिए चेक और एग्रीमेंट दिया ग...