हापुड़, जुलाई 6 -- सिंभावली क्षेत्र में एक किराना व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी गुड्डू, निवासी हरोड़ा मोड़, सिंभावली, पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित था। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि आरोपी गुड्डू ने क्षेत्र के किराना व्यापारी मांगेराम से रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। व्यापारी ने तत्काल इसकी शिकायत सिंभावली थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुड्डू के खिलाफ पहले से गैंगस्टर एक्ट और गोकशी के कई मामले दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई से व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्...