अमरोहा, दिसम्बर 1 -- मंडी धनौरा। थाना क्षेत्र के गांव कैसरा में दिनदहाड़े किराना व्यापारी पर हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है। तीनों पर शांति भंग की कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने गांव में किराना व्यापारी पर हमला कर मारपीट की थी। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त कर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसएसआई सतीश मौर्य के मुताबिक पकड़े गए आरोपी रवि, अतुल व लवी निवासी गांव हाफिजपुर थाना नौगावां सादात का चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...