बरेली, जून 4 -- चोरों ने एक किराना व्यापारी के घर की पिछली दीवार में नकब लगाकर नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। सुबह जागने पर घरवालों को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना की तहरीर थाना नवाबगंज में दी गई है। थानाक्षेत्र के पिपरा निगाही गांव के मोहम्मद राशिद गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं। सोमवार की रात वह अपने घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे जबकि अन्य परिजन बरामदे में सो रहे थे। रात में किसी समय चोरों ने उनके घर की पिछली दीवार में नकब लगा डाला। चोरों ने कमरे में रखी सेफ के ताले तोड़कर उसमें रखा सोने का रानी हार, गले की टीप, झूमर, टीका, कान की झुमकी, कान के बुंदे, सोने की हाथ की चार चूड़ियां, ब्रेसलेट, गले का पेंडेंट, नाक की नथनी, ब्रेसर, सोने की पांच अंगूठी, चांदी के पैर के तोड़े, पायल ...