मुजफ्फरपुर, अगस्त 23 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। लालूछपरा नीमपट्टी गांव में 21 अगस्त की रात बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने ढाई लाख नकद और आभूषण की चोरी कर ली। सीसीटीवी का डीवीआर बॉक्स भी चोर साथ ले गए। मामले को लेकर विंदेश्वर साह ने शनिवार को थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे मेघालय में किराना का व्यवसाय करते हैं। एक अगस्त को सपरिवार मेघालय चले गए। इसी बीच 21 अगस्त की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से ढाई लाख नकद और आभूषण की चोरी कर ली। 22 अगस्त को पड़ोसी ने घटना की सूचना दी। शनिवार सुबह घर पहुंचा तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...