अररिया, फरवरी 2 -- देर रात कुर्साकांटा पुलिस ने की कार्रवाई, बलचंदा वार्ड संख्या छह का रहने वाला है आरोप पांच जनवरी को एक दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम एक लाख की हुई थी लूट, फायरिंग व बममारी भी की गयी थी कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने हरिरा पंचायत के बलचंदा गांव में 25 दिन पूर्व किराना व्यवसायी के घर हुई डकैती, फायरिंग व बमबारी मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। कुर्साकांटा पुलिस ने शुक्रवार की रात यह सफलता पाई है। बदमाश की उसके घर से गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधी मो हिफाज बलचंदा वार्ड संख्या छह निवासी मो. इस्माइल का बेटा है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मो हिफाज को उनके मोबाइल के टॉवर लॉकेशन व सीडीआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी क...