मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर/कांटी। पानापुर करियात थाने के फसियारवा चौक पर शुक्रवार की देर रात करीब 12.30 बजे घर से बुलाकर किराना व्यवसायी की हत्या कर दी गई। शव को घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर मार्केट में फेंक दिया। चेहरा व शरीर पर खून के धब्बे थे। व्यवसायी औराई थाने की जनार जीवाजोर बेनीपुर पंचायत के जीवाजोर निवासी बुधन साह का पुत्र उमेश साह (35) था। वे सपरिवार किराए के मकान में रहते थे। उसी मकान में उमेश दुकान भी करते थे। व्यवसायी के बड़े भाई महेश साह और उमेश की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले को लेकर महेश साह ने पुलिस को फर्द बयान दर्ज कराया है। इसमें रुपए के लेनदेन के विवाद में शिवनाथ साह और उसका साला अजीत कुमार, प्रिंस कुमार व एक अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। वारदात के बाद से सभी आरोपित फरार हैं, जहां पर शव फेंका ह...