देवरिया, मई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर की किराना मंडी में सेंधा नमक और छुहारा के भाव बढ़ गए। पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते खराब होने के चलते बाजार में यह तेजी आई है। दुकानदार व ग्राहकों में भाव को लेकर बेचैनी है। हालांकि फिलहाल आपूर्ति का संकट नहीं होने से बढ़े हुए भाव के स्थिर रहने के संकेत मिल रहे हैं। जिले में आमतौर सेंधा नमक व्रत में खाया जाता है। कुछ घरों में नियमित रूप सेंधा नमक का प्रयोग रसोई में होने लगा है। इस मांग के चलते जिले में सेंधा नमक की खपत हर महीने एक हजार किलो के करीब हो गई है। यह सारा नमक पाकिस्तान से आता है। इसको भारत के व्यापारी वाया नेपाल आयात करते हैं। सीधे पाकिस्तान से इसका व्यापार नहीं होता है। वहीं छुहारा भी पाकिस्तान से आता है। यह ईरान के रास्ते भारत आता है। नगर गल्ला व किराना समिति के संरक्षक विजय बरनवाल...