दरभंगा, जुलाई 11 -- सुरहाचट्टी, संवाद सूत्र। एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तरा चौक पर एक किराना दुकान में गत नौ जुलाई की रात चोरों ने चोरी कर ली। सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात की। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस संबंध में दुकानदार ब्रह्मोत्तरा निवासी चंदन चौधरी ने थाने में आवेदन दिया है। अपने आवेदन में दुकानदार ने बताया है कि चोर दुकान की खिड़की के रॉड को तोड़कर भीतर घुसे और गल्ले में रखे चार लाख रुपये नकद ले लिये। इसके अलावा चोरों ने गोदाम की खिड़की का रॉड तोड़कर उसमें से करीब 25 हजार रुपए मूल्य की सामग्री चोरी कर ली। दुकानदार ने तीन लोगों पर संदेह व्यक्त किया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...