हरदोई, नवम्बर 19 -- शाहाबाद। मोहल्ला सैय्यदबाड़ा मे किराना की दुकान पर नाबालिग चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें एक नाबालिग लड़का दुकान में रखे गोलक से 24,500 रुपये निकालकर फरार होता दिखाई दे रहा है। दुकान मालिक रमाशंकर के अनुसार वह रोज़ की तरह दुकान बंद करने के बाद घर चले गये थे। अगले दिन जब उसने गोलक चेक किया तो उसमें रखे पैसे गायब मिले। शक होने पर उसने सीसीटीवी फुटेज देखी। इसमें नाबालिग चोर की पूरी हरकत रिकॉर्ड मिली। पीड़ित दुकानदार ने फुटेज के आधार पर शाहाबाद कोतवाली में अज्ञात नाबालिग चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...