छपरा, सितम्बर 24 -- भेल्दी,एक संवाददाता।चोरों ने मंगलवार रात भेल्दी थाने के हकमा बाजार स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाया।चोर किराना दुकान के कर्कट को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और दुकान के रखे 17 हजार रूपए नकद समेत हजारो के सामान चुरा ले गए। भेल्दी थाने के हकमा गांव निवासी श्यामसुन्दर राय ने बताया कि वे अपनी किराना दुकान को बंद कर मंगलवार की रात में घर चले गए। इसी बीच चोरों ने रात्रि में दुकान के कर्कट को तोड़कर दुकान के अंदर रखे 17 हजार रूपए,काजू,किसमिस,तेल बैंक के कागजात समेत अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि सामान बिखरे पडे है और रुपये व कीमती सामान गायब हैं। घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। पानापुर...