कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- चरवा थाने के स्थानीय चौराहे पर रविवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब किराने की दुकान से तीन युवक गल्ले में रखे रुपये निकालकर भाग निकले। तीनों युवक ग्राहक बनकर दुकान पर आए थे। दुकानदार अंदर सामान लेने गया। तभी मौका पाकर एक युवक ने गल्ले से नकदी निकाल ली और तीनों वहां से भागने लगे। दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ाकर दो को दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। चरवा चौराहा निवासी होरीलाल ने घर के अगले हिस्से में किराने की दुकान खोल रखी है। रविवार शाम तीन युवक सामान लेने के लिए उसकी दुकान पहुंचे। सामान लेने अन्दर गए दुकानदार को देखते ही युवक गल्ले से नकदी निकाल भागने लगे। दुकानदार के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने तीनों में से दो युवकों को कुछ दूरी पर पकड़ लिया, जबकि तीसरा युवक मौका पाकर फरार हो गया...