मेरठ, दिसम्बर 7 -- नगर के मुख्य बाजार में शुक्रवार रात एक पुरानी किराना दुकान में लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने बाजार में स्थित दुकान मैसर्स धर्मदास मुंशी लाल एंड संस को निशाना बनाया। चोर दुकान के पीछे सीढ़ियों की तरफ बने दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले से एक लाख 15 हजार की नकदी, करीब 300 ग्राम चांदी के सिक्के और दस ग्राम कमला पसंद ब्रांडेड चांदी के सिक्के पर हाथ साफ कर फरार हो गए। शनिवार सुबह जब दुकान मालिक संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के बड़े भाई सतीश गर्ग दुकान खोलने पहुंचे तो गल्ला टूटा और सामान बिखरा मिला। सूचना पर एसओ सुदीश सिंह सिरोही मौके पर पहुंचे और दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची। पुलिस के अनुसार फुटेज में कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी हैं, जिनके आधार पर टीम चोरों की तलाश कर र...