बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- ग्रामीणों ने पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव की घटना चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जैतीपुर मोड़ के पास मंगलवार को किराना दुकान से चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसे पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदार जैतीपुर गांव निवासी रामचरण रविदास ने बताया कि दो युवक बाइक से उनकी दुकान पर आया और कोल्ड ड्रिंक्स की मांग की। उन्होंने बोतल निकाल कर दे दिया। एक युवक ने 500 रुपये का नोट दिया। खुदरा वापस करने के लिए उन्होंने गल्ला खोला। इसी दौरान युवकों ने दो और बोतल की मांग की। बोतल देने के लिए जैसे ही पीछे पलटे, एक युवक गल्ले से 30 हजार रुपये निकालकर भागने लगा। उन्होंने चोर-चोर का शोर मचाया और उसका पीछा करने लगे। शोर सुनकर लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू किया। लोगों से बचने...