पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में शुक्रवार को दिन में किराना दुकान से 310 रुपया चोरी करने के आरोपी अमित कुमार गुप्ता उर्फ सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चांदो गांव निवासी अमित कुमार गुप्ता उर्फ सोनी से पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि चांदो गांव निवासी सुरेश यादव की पत्नी गीता देवी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन के अनुसार चांदो गांव में किराना दुकान संचालक करती है। शाम करीब 4 बजे दुकान के काउंटर से 310 रुपए चोरी कर भाग गया। लोगों से पकाने का प्रयास किए पर वह पकड़ा नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया था जिसके...