औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- ओबरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में किराने की दुकान से पुलिस ने चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया और सोनू निगम कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुकान में अवैध गांजा रखकर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर की गई जांच में मामला सही पाया गया। छापेमारी के दौरान दुकान से चार सौ ग्राम अवैध गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाकर प्राथमिकी दर्ज की और उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...