जौनपुर, दिसम्बर 21 -- गौराबादशाहपुर , जौनपुर। हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर कस्बा के गौरा बाजार में विनोद जायसवाल के किराना दुकान में रविवार को पूर्वान्ह करीब 11 बजे आग लग गई। दुकान में ही उनका आवास भी है। आग लगते ही दुकान और घर के सदस्य किसी तरह बाहर निकल आये। पहले आस पास के लोगों ने पानी फेंक आग पर काबू पाने की कोशिश किया। लेकिन आग बढ़ती चली गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भी पहुंचकर आग पर काबू पाने में लगी रहीं। आग लगने से 25 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर नष्ट हुआ है। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...