जमुई, अगस्त 1 -- सोनो । निज संवाददाता बिजली के शार्ट सर्किट से किराना दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया घटना बुधवार रात को स्थानीय लीलातरी मुसहरी की बताई गई है। पीड़ित दुकानदार नेमन मांझी व मंजू देवी ने बताया कि बुधवार की देर रात अचानक दुकान से आग की लपटें निकलने लगी। जब तक कुछ समझ पाते और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाए तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है। पीड़ित ने बताया कि यह दुकान ही उनके लिए आजीविका का एकमात्र साधन था।पीडि़त ने अंचलाधिकारी से मदद की गुहार लगाइ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...