सीतामढ़ी, जून 24 -- बोखड़ा। प्रखंड के कुरहर गांव के वार्ड 13 में सिकंदर सहनी के किराना व चाय नाश्ता की दुकान और घर में बीती रात आग लगने से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी। दुकानदार सिकंदर सहनी रात्रि नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान उनके दुकान में अचानक आग लग गई। आग की तीव्र लपटों से दुकान में रखे सारा सामान व घर जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई। आग की तीव्र लपटें देख आस पड़ोस के लोग काफी संख्या में जुटे और आग बुझाने की कोशिश की। आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कुरहर के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. रामजानकी राय एवं पंसस गणेश सहनी पहुंचे व प्रशासन के अलावा फायर ब्रिगेड के कर्मियों को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने फायर ब्रिगेड से आग बुझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...