साहिबगंज, जून 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत जामनगर में गुरुवार को सुबह एक किराना दुकान में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार फूल कुमार साहा जामनगर बाजार स्थित अपने दुकान सुबह खोलकर झाड़ू पोछा, पूजा अर्चना करने के बाद दुकान के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक किस तरह आग लग गया पता नहीं चला और देखते ही देखते आग विकराल रूप लेकर पूरे दुकान को अपने चपेट में ले लिया। आज इतनी तेज थी कि धू -धू कर जलकर पूरा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि की आसपास के लोगों के द्वारा चापाकल मोटर पंप, कुआं, आदि अन्य माध्यम से आग बुझाने की कोशिश किया गया। लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। मिली जानकारी के अनुसार इधर ग्रामीणों के द्वारा आग लगते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई थी। लेकिन जब तक दमकल पहुंची त...