गिरडीह, फरवरी 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरीडीह पंचायत के पाठकहीर गांव में बुधवार की रात गोविंद जेनरल स्टोर नामक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में दुकान में रखे 6 लाख रुपये से अधिक के सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात दुकान संचालक गोविंद कुमार को तेज आवाज सुनाई दी। जब वह दुकान आकर देखा तो दुकान की छत विस्फोट के बाद टूट चुकी थी और पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। गोविंद कुमार ने अज्ञात लोगों पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दुकान में रखा राशन का सामान, नया फ्रिज और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...