सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- बाजपट्टी। प्रखंड मुख्यालय के मधुबन बाजार स्थित किराना की दुकान में रविवार की देर शाम आग लग गई। इसमें करीब एक लाख रुपए की किराना सामग्री जलकर नष्ट हो गए। दुकानदार मधुबन बाजार निवासी रमन कुमार ने असमाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। वादी के अनुसार वह शाम को दुकान को बंद कर सोने के लिए घर चला गया। रात्रि करीब 11 बजे घर आकर स्थानीय कुछ लोगों ने घटना की जानकारी उन्हें दी। उनके आने तक लोगों ने आग को बुझा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...